For Latest Mainpuri News Click Here
Mainpuri News: जिले के बिछवां इलाके के गांव विरायमपुर में गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव के मकान का लिंटर अचानक गिर गया, जब पिलर धंस गया। इस घटना में मकान के मलबे के नीचे तीन महिलाएं दब गईं।
सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा दे रहे थे, जबकि उनकी बहुएं नीलम (32), प्रीति (28), और अनुपम (25) घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। अचानक बारिश के कारण कमजोर हुआ पिलर धंस गया, जिससे मकान का लिंटर भरभराकर घर में मौजूद तीनों महिलाओं पर गिर गया।
लिंटर गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही बिछवां, भोगांव और अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर तीनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतकों के घर में चीख-पुकार मची हुई है।
Chief Editor, Aaj Khabar