Bhopal: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) का दो दिवसीय अधिवेशन 28-29 सितंबर 2024 को भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मीडिया जगत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया कमीशन और मीडिया काउंसिल के गठन पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही, 29 सितंबर को लेक व्यू होटल रेजीडेंसी में मीडिया का बदलता परिदृश्य और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय होंगे। साथ ही ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी दुबे, ग्राम्य एब्सोल्यूट के चेयरमैन डॉ. पंकज शुक्ल, और मध्य प्रदेश की मीडिया प्रभारी बीके रीना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एनयूजे-आई के अध्यक्ष रास बिहारी संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।
एनयूजे-आई के महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि अधिवेशन में देश भर से एनयूजे-आई के 24 प्रदेशों के सदस्य भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्वनी दुबे की नई पुस्तक आर्टिकल 32 का विमोचन भी किया जाएगा। इसके अलावा, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी और मीडिया की विश्वसनीयता पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी चर्चा होगी।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar