For Latest Haldwani News Click Here
Haldwani News: आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद नैनीताल के आठ ब्लॉकों में हल्द्वानी ब्लॉक का लिंगानुपात 1000 में से केवल 886 के साथ सबसे कम है। इस पर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि शहर के सभी निजी चिकित्सालयों की अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की जाए। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और इसके लिए नियमित चेकिंग रोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आयुक्त ने मंडल के डीएम को निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होम गार्ड या पीआरडी जवानों की तैनाती की जाए। जिन अस्पतालों में पहले से सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, उन्हें निर्धारित समय पर ड्यूटी पर तैनात रहना सुनिश्चित करना होगा और इसकी निगरानी की जाएगी। जनपद के नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, परामर्श और जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18008914416 पर संपर्क करने की सुविधा दी गई है। आयुक्त ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे उन स्वास्थ्य कार्मिकों पर कड़ी निगरानी रखें जो निजी चिकित्सालयों में लोगों को प्रसव कराने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी चिकित्सालयों पर निर्भरता की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में चिकित्सक और स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से ओखलकांडा चिकित्सालय में चिकित्सक की कमी की जानकारी पर उन्होंने शासन स्तर पर चिकित्सक की तैनाती के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया। आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष मातृ मृत्यु अनुपात 1 लाख में 52 थी, जिसे कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण, नियमित जांच, और टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में शिशुओं के टीकाकरण का प्रतिशत कम है, जिसके लिए आशा वर्कर और एएनएम को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को निक्षय मित्र बनने की सलाह दी, ताकि जनपद टीबी मुक्त हो सके। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएस गुंज्याल, सीएमओ डा. एचसी पंत, सीएमओ उधमसिंह नगर डा. मनोज शर्मा, डा. एमसी तिवारी, और डा. हरेंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Chief Editor, Aaj Khabar