Sambhal News: संभल के खग्गू सराय मुहल्ले में शनिवार तड़के मस्जिदों के लाउडस्पीकर का शोर जांचने पहुंची टीम को कई चौंकाने वाले तथ्यों का सामना करना पड़ा। टीम ने पाया कि यहां की पांच मस्जिदों और आसपास के 250 घरों में लंबे समय से बिजली चोरी हो रही थी, जिसमें कटिया कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा था।
इसके अलावा, टीम को एक 46 साल से बंद मंदिर मिला, जिसे मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर लिया था। मंदिर, जो सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास और शाही मस्जिद से 200-500 मीटर की दूरी पर स्थित है, में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग मिला। मंदिर के कुएं को भी पाट दिया गया था, जिसकी खुदाई की जा रही है।
डीएम ने बताया कि मंदिर चार से पांच सौ साल पुराना है और इसके पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर की देखरेख का जिम्मा रस्तोगी परिवार को सौंपा गया है और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने के बाद अनार वाली मस्जिद के इमाम का चालान किया गया था। साथ ही, बिजली चोरी की एफआईआर भी दर्ज की गई है। पांच मस्जिदों पर 38.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
1978 के सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू परिवारों का पलायन होने के कारण मंदिर बंद हो गया था। अब हिंदू समाज मंदिर की सफाई कर पूजा-अर्चना शुरू कर चुका है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar