Nainital: बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भवाली से कैंची धाम तक चार किलोमीटर लंबा ट्रैकिंग रूट तैयार कर लिया गया है। यह रूट सड़क पर लगने वाले भारी जाम से राहत दिलाएगा और श्रद्धालु जंगल के प्राकृतिक रास्ते से धाम तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
पर्यटन विभाग ने भवाली और कैंची धाम के बीच पहले से मौजूद एक पुरानी पगडंडी को विकसित कर यह रूट तैयार किया है। ग्रामीण विकास विभाग (आरडब्ल्यूडी) को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। इस पैदल रास्ते को बनाने में 22 लाख रुपये का खर्च आया है, और इस काम में जंगल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बीते साल अप्रैल से जून के बीच करीब 5 लाख श्रद्धालु कैंची धाम और नैनीताल पहुंचे थे। भीड़ के कारण भवाली से कैंची के 9 किलोमीटर के सफर में चार से पांच घंटे लगते थे। इस दौरान कई श्रद्धालु जाम में फंसने के कारण बिना दर्शन किए ही लौटने को मजबूर हो जाते थे।
धाम के 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। 2024 में स्थापना दिवस पर धाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इस साल संख्या और बढ़ने का अनुमान है। यदि यह रूट स्थापना दिवस से पहले शुरू हो जाता है, तो सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
पर्यटन विभाग जल्द ही इस रूट का निरीक्षण कर इसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना बना रहा है। नए ट्रैकिंग रूट के माध्यम से श्रद्धालु बाबा के दर्शन तक का सफर सुगम और आनंदमय तरीके से तय कर सकेंगे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar