Prayagraj News: पौष पूर्णिमा के अवसर पर भव्य महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। सोमवार की तड़के से ही देशी-विदेशी लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। इस दिन से 45 दिनों तक चलने वाले कल्पवास की शुरुआत भी हो गई है। मेले के स्नान घाटों पर करीब 12 किमी के इलाके में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
महाकुंभ के पहले दिन के इस खास मौके पर एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंची और निरंजनी अखाड़े में धार्मिक अनुष्ठान किया।
महाकुंभ में इस बार एक दुर्लभ संयोग बना है, जो 144 साल बाद बन रहा है। सोमवार सुबह तक करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया, जबकि सुबह 7:30 बजे तक यह आंकड़ा 35 लाख था। अनुमान है कि शाम तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करेंगे।
मेले की सुरक्षा के मद्देनजर 7 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रविवार रात 8 बजे से अगले 4 दिनों के लिए महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से पहले रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की शुरुआत पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar