Ramnagar: कोसी नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में शोक की लहर

Bageshwar News
शेयर करे-

Ramnagar: रविवार की शाम रामनगर के पास कोसी नदी में नहाने गए 12 वर्षीय धीरज बिष्ट की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। धीरज अपने पिता गोविंद बिष्ट और तीन अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था, जब यह हादसा हुआ। पानी के तेज बहाव में अचानक बह जाने से धीरज का कोई पता नहीं चल सका। गोविंद बिष्ट ने अपने बेटे को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वे सफल नहीं हो सके।

बच्चे के डूबने की सूचना पर आसपास के लोग जमा हो गए, और तुरंत आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लगभग 2 घंटे तक नदी में सर्च अभियान चलाया। आखिरकार, एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद धीरज का शव कोसी नदी के कालू सिद्ध गेट के पास से बरामद किया।

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि धीरज बिष्ट, ग्राम नई बस्ती पूछड़ी निवासी गोविंद बिष्ट का बेटा था। गोविंद अपने तीन बच्चों को लेकर रविवार दोपहर गांव के पास स्थित कोसी नदी में नहाने गए थे। धीरज के डूबने की घटना के बाद, मौके पर तहसीलदार कुलदीप पांडे, एसएसआई मनोज नयाल, और राजस्व उप निरीक्षक राहुल आर्य सहित एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।

बालक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। धीरज की मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *