Roorkee News: उत्तराखंड के रुड़की में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने हाल ही में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने करीब 95 लाख रुपये की 317 ग्राम स्मैक बरामद की है और इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में एक पैडलर भी शामिल है, जिन्हें बाइक पर सवार होकर रुड़की के रोडवेज बस स्टेशन के पास पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, 7 अक्टूबर को ANTF और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्मैक की तस्करी के लिए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर ANTF और रुड़की कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक जाल बिछाया और निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
इस संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास एक बड़ी कार्रवाई की और बरेली के पैडलर सहित तीन स्मैक तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, पैडलर ने अपना नाम रईस अहमद निवासी बड़ियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली बताया, जबकि अन्य दो तस्करों ने अपने नाम एजाज उर्फ आजाद और शहजाद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ी मात्रा में स्मैक यूपी के बरेली से लाते थे, जिसे वे रुड़की और आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस अब तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
For Latest Roorkee News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar