पुलिस की गिरफ्त में आया हत्या के लिए उकसाने वाला सुल्तान

    पुलिस की गिरफ्त में आया हत्या के लिए उकसाने वाला सुल्तान
    शेयर करे-

    नानकमत्ता। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के शार्प शूटर अमरजीत सिंह को उकसाने वाला सुल्तान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार किया है। सुल्तान के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।
    नानकमत्ता थाने में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में शामिल शाहजहांपुर निवासी सतनाम सिंह को शुक्रवार रात लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया था। इसी दिन बिलासपुर में रहने वाले सुल्तान सिंह को पुलिस टीम ने हरियाणा के जींद से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 20 हजार के ईनामी बदमाश सुल्तान को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी की टीमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही थी। लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इधर उसकी लोकेशन हरियाणा के जींद में मिली जिसके बाद टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि सुल्तान ने तराई क्षेत्र में गुरुद्वारों और सिख समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थलों पर वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश के कारण कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर बाबा तरसेम सिंह की हत्या के लिए दिलबाग, बलकार, बरगट, हरविंदर उर्फ पिंदी व सतनाम को षड्यंत्र में शामिल किया था। इसके बाद सुनियोजित तरीके से बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी। शूटरों को पैसा और संसाधन उपलब्ध कराने में भी सुल्तान की भूमिका थी।

    पुलिस की गिरफ्त में आया हत्या के लिए उकसाने वाला सुल्तान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *