देहरादून। सोमवार को प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आज पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। मैदानी जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 17 अक्टूबर को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों को छोड़ कर सभी जगह बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar