चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर शाम टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रहा एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टिप्पर में चालक अकेला था। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को खाई से निकाला गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ टिप्पर यूके03/9777लोहाघाट निवासी आशा मशीन के स्वामी मोनू खर्कवाल का है। मृतक चालक का नाम संजय खर्कवाल पुत्र लक्ष्मी दत्त खर्कवाल निवासी आरा मशीन लोहाघाट उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। चालक के शव का पोस्टमार्टम आज मंगलवार को चम्पावत में ही होगा। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद समय से सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद घायल को निजी वाहन से चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar