हल्द्वानी। अंकिता भंडारी मर्डर केस का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। अंकित भंडारी की मां द्वारा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पौड़ी की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में हल्द्वानी में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि जब दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। इस संबंध में पार्टी की ओर से एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है। मंगलवार को तमाम कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उनका कहना था कि अंकित भंडारी को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सहीं ढंग से जांच नहीं करने का भी आरोप लगाया। कहा कि इस पूरे मामले में एक वीआईपी का नाम सामने आया है लेकिन दुर्भाग्य है कि अब तक सरकार उस वीआईपी तक नहीं पहुंच पाई है।
Chief Editor, Aaj Khabar