उत्तरकाशी। उत्तराखंड का एक और लाल सरहद पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को शहीद जवान का पार्थिक शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी। मूलरूप से चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा गांव निवासी शैलेंद्र गढ़वाल राइफल के गढ़वाल स्काउट में जोशीमठ में तैनात थे। बताया जा रहा है कि गोल्डुंग पोस्ट नीती पर पेट्रोलिंग के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ग्लेशियर की पहाड़ी से नीचे गिर गए। घर इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दो माह पूर्व ही शैलेंद्र के पिता की मौत हो चुकी है।
Chief Editor, Aaj Khabar