उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग शुरू हो गई है। मशीन से करीब 34 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। पूर्व में 900 एमएम व्यास के पाइप 22 मीटर तक डाले गए थे। इनके अंदर ही 820 एमएम व्यास के 12 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत छह इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी निरंतर मिल रहा है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंगलवार की दोपहर को ड्रिलिंग के लिए लगाई गई पुरानी ऑगर मशीन दोबारा शुरू कर दी गई है। इससे अब पांचवें पाइप को आगे बढ़ाया जा रहा है। मशीन चलाते हुए भीतर अभी भी कम्पन्न महसूस हो रही है। इसलिए केवल केवल जरूरी ऑपरेटर और विशेषज्ञ ही सुरंग के अंदर हैं।
सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज छह इंच के पाइप से फल भेजे गए हैं। अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें आज दसवें दिन फल भेजे गए हैं। वहीं, परिजनों ने श्रमिक से बात भी की।
किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर भवन स्वामियों पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 03 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना ठोका।
किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर भवन स्वामियों पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 03 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना ठोका।
Chief Editor, Aaj Khabar