रूड़की। बिना वीजा और पासपोर्ट कलियर में रह रहे एक बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह दो दिन पूर्व ही यहां पर आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इन दिनों कलियर में उर्स चल रहा है। ऐसे में पुलिस और खुफिया महकमा भी पूरी तरह से अलर्ट है। संदिग्धों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध हो हिरासत में लिया है। उसने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना नाम और पता शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज निवासी ग्राम मोनी, जिला बागेरहाट डिविजन खुलना, बांग्लादेश बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के 2012 में गुजरात आया और वहीं पर मजदूरी करने लगा। दो दिन पहले ही वह ट्रेन से कलियर पहुंचा था।
Chief Editor, Aaj Khabar