हल्द्वानी। वनभूलपुरा दंगा का मास्टर माइंड बताया जा रहा अब्दुल मलिक के साथ ही फरार आरोपियों पर पुलिस ने कड़ा चाबुक चलाया है। एक ओर पुलिस ने जहां अब्दुल मलिक की लाइन नंबर 8 स्थित घर को कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है, वहीं फरार आरोपियों के खनन से जुड़े वाहनों के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने फरार सभी नौ आरोपियों के पोस्टर जारी किए और उन्हें शहर के अलग-अलग स्थानों पर चस्पा किया। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में अब फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लाइन नंबर 8 में स्थित अब्दुल मलिक के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक टीम घर का सामान जब्त कर रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar