सब्बल हथौड़ों से दीवार तोड़ी, गैस कटर से तिजोरी में छेद किए और लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर।

सब्बल हथौड़ों से दीवार तोड़ी, गैस कटर से तिजोरी में छेद किए और लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर।
शेयर करे-

देहरादून। राजधानी के एक और ज्वैलरी शोरूम में लाखों की घटना हुई है। सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास हुई शोरूम से लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए। सुबह जब मालिक दुकान पर पहुंच तब जाकर घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। तिजोरियों में रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोर शोरूम के तीसरे फ्लोल की सेक्शन विंडों का शीश तोड़ कर अंदर दाखिल हुअए। इसके बाद उन्होने एक के बाद तीन दरवाजों को काटा और दुकान तक पहुंच गए। चोर इतने शातिर बताए जा रहे हैं कि उन्होंने दुकान के पीछे का हिस्सा सब्बल और हथौड़ से तोड़ डाला। दुकान की तिजोरियों को गैस कटकर से छेद की ज्वैलरी पार कर ली। चोरों ने यहां घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी के तार काट डाले और डीवीआर भी ाथ लेकर चलते बने। बता दें कि बीती 9 नवंबर को भी राजपुर रोड स्थ्ति रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में भी डकैती हुई थी जिसके बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब ठीक एक महीने बाद सेलाकुइ क्षेत्र की ज्वैलरी शो रूम में हुई लूट की घटना ने पुलिस की कर्यपणाली पर सवाल खड़े कर दिए है।

सब्बल हथौड़ों से दीवार तोड़ी, गैस कटर से तिजोरी में छेद किए और लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *