देहरादून। उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां शुय कर दी गई है। सत्र 1 मार्च तक चलेगा। वहीं सत्र के लिए विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय को 250 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित होने वाला था लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की मांग पर इसे देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हाल ही में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में देहरादून विधानसभा में ही बजट सत्र आहूत करने का निर्णय लेने के साथ ही सत्र की तिथियों के ऐलान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किया जाएगा। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। इस बार का बजट कई मायनों में खास होने वाला है। बजट हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। साथ ही बजट कई लोगों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar