हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड पर वन विभाग ने एच एन इंटर कॉलेज की बाउंड्री में स्थित 44 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन के आला अधिकारी शामिल थे।
रामपुर रोड के 44 दुकानों के कारोबारियों में इस कार्रवाई के खिलाफ भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी, और उन्हें अतिक्रमणकारी ठहराया जा रहा है, और उनका कारोबार उजाड़ा गया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि ये 44 दुकानें अवैध थी, जो की एचएन इंटर कॉलेज को वन विभाग द्वारा दी गई लीज़ की जमीन पर बनाई गई थीं, जिसकी लीज समाप्त हो गई थी।रामपुर रोड एचएन इंटर कॉलेज से सम्बंधित इस मामले में दुकानदारों ने हाईकोर्ट में राहत के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। और 5 माह के भीतर दुकाने खाली करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद आज
वन विभाग और प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देश पर रामपुर रोड पर बनी 44 दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है ।
Chief Editor, Aaj Khabar