नैनीताल। मल्लीताल के टाकी बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन लोग चोटिल हो गए। कार में फंसे लोगों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार एक पोल से टकरा कर रूक गइ्र जिसे बड़ा हादसा टल गया। मल्लीताल में रहने वाले मदन बिष्ट, केशव और उमेश बिष्ट किसी काम से बाजार की ओर आ रहे थे। जब वह टाकी बैंक के पास पहुंचे तभी कार असंतुलित होकर 20 फिट नीचे लढ़क गई। गनीमत रही कार एक पोल से टकरा कर रूक गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में तीनों को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar