शादी समारोह से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, आठ लोग जिंदा जले।

शादी समारोह से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, आठ लोग जिंदा जले।
शेयर करे-

बरेली। बरेली में नैनीताल हाईवे पर दर्दनक हादसा हो गया। शादी समरोह से लौट रहे आठ लोग कार में जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर चली गई जिससे वह सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। तेज धमाके के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। गाड़ी के दरवाजे में सेंट्रल लॉक लगा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए। देर रात पुलिस ने कार से जले शवों को बाहर निकाल लिया। मृतकों में केवल चालक की शिनाख्त हो पाई है। आशंका जताई जा रही है चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ होगा। बताया जा रहा है कि दभौरा गांव के पास कार का पहिया फट गया था जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए गलत साइड में पहुंच गई। इसी बीचसामने से रेता भरे 16 टायरा डंपर से कार टकरा गई। टक्कर लगने के बाद डंपर कार को दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग में शव पूरी तरह जल गए, केवल कार चालक फुरकान की पहचान हो पाई हैं। बताया जा रहा है फुरकान के चाचा आसिफ निवासी नारायण नगला बहेड़ी ने अपने परिचित से कार मांगी थी। जिसके बाद फुरकान और अन्य लोग कार से शादी में शामिल होने चले गए। वहीं

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि फोरलेन के डिवाइडर का भाग तोड़कर दूसरी ओर जा पहुंची. डंपर से टकराने के बाद चंद सेकंड में कार में आग लगी और उसमें बैठे लोगों ने चीखकर मदद मांगी लेकिन कार के दरवाजे नहीं खुल सके। वहीं, वहां मौजूद कुछ लोग पास ही के पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र ले आए ताकि आग बुझाई जाए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। आनन-फानन में दो दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। आधा घंटा बाद आग बुझ पाई लेकिन कार के अंदर बैठए सभी आठ लोग जलकर खाक हो गए जिनमें एक किशोर भी था।

शादी समारोह से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, आठ लोग जिंदा जले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *