रामनगर। रामनगर से हृदय विदारक खबर आ रही है। ठाकुरद्वारा जा रही एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे प्रतीक्षालय से जा टकराई जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि कटर से कार को काटकर चारों को बाहर निकाला गया। रामनगर से एक कार गुरूवार की सुबह ठाकुरद्वारा की ओर जा रही थी। कार जब काशीपुर मार्ग में टांडा चौराहे के पास पहुंची तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे प्रतीक्षालय से जा टकराई। कार के टकराने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर की मदद से कार को काटकर चारों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए रामनगर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने ठाकुरद्वारा निवासी मो. रहमान को मृत घोषित कर दिया। जबकि शाहरूख अली नामक युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है। जबकि दो अन्य को मामूली चोट आई है।
Chief Editor, Aaj Khabar