रूद्रपुर। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन के टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव से तस्करी कर हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली में उत्तराखंड लाई जा रही 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। ट्रैक्टर में लदी हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को आबकारी विभाग अपने कब्जे में ले लिया। देर रात जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर के मोतीपुर गांव से बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली निकलेगी जिसके आधार पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल और आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने घेराबंदी की और ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने की पराली के नीचे छिपकर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का की 7 लाख रुपए के बाजार मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया। फिलहाल आबकारी विभाग इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि बरामद ट्रैक्टर- ट्राली किस व्यक्ति के नाम दर्ज है। उधर आबकारी विभाग की इस बड़ी सफलता पर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम की पीठ थपथपा कर उनका उत्साह वधर््न किया है। टीम में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, सोनू सिंह , मोहन कोरंगा , उप निरीक्षक महेश पंत, आबकारी सिपाही विजेंद्र जीना विकास रावत ,अमित शामिल थे।
Chief Editor, Aaj Khabar