चंपावत। शुक्रवार को चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने टनकपुर-देहरादून बस सेवा का भी उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं। टनकपुर और देहरादून के बीच सफर अब आसान हो गया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना सरकार की प्रतिबद्धताओं में शामिल है। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश को साल 2025 तक किसी भी तरह के नशे से फ्री करना है। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर होकर अपने करियर को बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए।
Chief Editor, Aaj Khabar