देहरादून। हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसा गिराए जाने के बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुस्साई भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिस पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि कई वाहनों को आग लगा दी गई है। वहीं मीडिया कर्मियों को भी चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। हल्द्वानी बवाल को देखते हुए सीएम ने देर शाम आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में शासन और पुलिस के आलाधिकारियों को बुलाया गया है। डीजीपी अभिनव कुमार भी बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास पहुंचे हैं। वहीं, कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारी बैठक में वुर्चअली शामिल होंगे। इधर डीएम ने शहर में कफ्र्यू लगा दिया है। दंगाइयों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar