“मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना; लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से उत्तराखण्ड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- धामी”

"मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना; लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से उत्तराखण्ड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- धामी"
शेयर करे-

मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना: धामी

लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड के एमओयू से उत्तराखड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

"मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना; लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से उत्तराखण्ड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- धामी"

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री ने रविवार को शहीद पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उपस्थित स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों और गांवों में 12 करोड़ शौचालय बनवाए हैं और महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिया है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है। 2014 से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान आज लोगों की जनमानस का हिस्सा बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान 2020 में भारत आए इंग्लैंड के मंत्रियों और डेलीगेट्स से मुलाकात की, और उन्होंने कहा कि भारत की मेजबानी के दौरान उन्हें भारत को नजदीक से देखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि भारत के लगभग 200 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम से भारत की अनूठी सांस्कृतिक धरोहर और उसका नया उभरता स्वरूप भी देखा गया। उनका मानना था कि भारत अपने विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर हो रहा है, और स्वच्छता इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है।

जी 20 के डेलीगेट्स भारत का संदेश लेकर पूरे विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं और आज विदेशों में भारत का नाम रोशन हो रहा है। विदेशी डेलीगेट्स का मानना है कि उन्हें जी 20 के दौरान भारतीयों में “वसुधैव कुटुंबकम्” और भाईचारे की भावना को पूर्णतः महसूस किया।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत शहीद पार्क में झाड़ू लगाई और पार्क की सफाई की, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैडा, विधायक नैनीताल सरिता आर्य, मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिहं रौतेला, अनिल डब्बू, डी आई जी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हेमन्त द्विवेदी और अन्य लोग उपस्थित थे।

"मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना; लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से उत्तराखण्ड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- धामी" "मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना; लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से उत्तराखण्ड में रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- धामी"

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *