सीएम केजरीवाल ने की पत्रकार वार्ता, सारे नोटिसों को गैर कानूनी बताया।

सीएम केजरीवाल ने की पत्रकार वार्ता, सारे नोटिसों को गैर कानूनी बताया।
शेयर करे-

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय समन मामले में गुरूवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता बुलाई जिसमें उन्होंने कहा कि खुलेआम गंडागर्दी चल रही है। आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर दो साल में कई बार प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़ चुके हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। फर्जी केस में आप के कई नेताओं में जेल में डाला हुआ है। अब ईडी की नजर मुझ पर है। केजरीवाल ने सारे नोटिसों को गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें गैर कानूनी नोटिसों का उत्तर देना चाहिए। उन्होंने इस कार्रवाई को उन्हें लोकसभा में चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश करार दिया। केजरीवाल ने तंज कसा कि जो नेता इनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं, उनके सारे पाप धुल जाते हैं। हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मनीष सिसौदिया और संजय सिंह जेल में इसलिए हैं क्योंकि ये दोनों भाजपा में शामिल नहीं हुए।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल के घर ईडी की टीम छापेमारी कर सकती है और उन्हे गिरफ्तार भी कर सकती है। बुधवार को दिल्ली सीएम को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना था। ईडी ने केजरीवाल को तीसरा समन भेजा था। केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए आप मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता जुट गए हैं।

सीएम केजरीवाल ने की पत्रकार वार्ता, सारे नोटिसों को गैर कानूनी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *