देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहलाने की वाली खबर सामने आ रही है। पुत्र ने अपनी ही मां की लोहे की रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका के पति उत्तर प्रदेश में सीओ पद पर तैनात हैं और वर्तमान में वह मुरादाबाद में तैनात हैं। दिन दहाड़े हुए हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कालोनी की भागीरथी एनक्लेव में यूपी पुलिस में कार्यरत सीओ मलखान सिंह का मकान है। मलखान सिंह इस समय मुरादाबाद में तैनात हैं। यहां पर उनकी पत्नी बबीता और पुत्र आदित्य रहते हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से जानकारी ली तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खुद ही देहरादून पहुंच गए। जब वह घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे आदित्य के हाथ की नस कटी हुई और उनकी पत्नी बबीता पलंग पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। वह समझ गए कि बेटे ने ही अपनी मां की हत्या की है। पुलिस पर पहुंची डालनवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Chief Editor, Aaj Khabar