हल्द्वानी। कांग्रस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को देहरादून पहुंची। यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनके उत्तराखंड दौरे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, विजयपाल सिंह सजवाण, करण माहरा समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कुमारी शैलजा के उत्तराखंड दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वह आज तमाम पार्टी नेताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगी। साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर देश को बांटने का भी आरोप लगाया। कहा, केंद्र और उत्तराखंड की भाजपा सरकार जन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। साथ ही यह भी कहा कि राहुल का संदेश भी जनता तक पहुंचाना है।
Chief Editor, Aaj Khabar