तीन दिन में काम शुरू करे ठेकेदार, अन्यथा निरस्त कर दी जाएगी बांड अवधि।

तीन दिन में काम शुरू करे ठेकेदार, अन्यथा निरस्त कर दी जाएगी बांड अवधि।
शेयर करे-

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक भ्रमण और जनसुनवाई के तहत विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं। जनसुनवाई में जल, पानी, सडक़, भू कटाव आदि के मुद्दे छाए रहे। जनसुनवाई में डीएम ने स्थानीय लोगों, प्रगतिशील किसानों, स्वयं सहायता समूहों की समस्याओं का सुना और उनका निस्तारण कराया। डीएम वंदना सिंह ने शनिवार को गौलापार मुख्य मोटर मार्ग पर वन विभाग अंतर्गत सूर्या नाला पुल के समीप रीवर ट्रेनिंग कार्य, शेर नाला पर प्रस्तावित सेतु, इंदरपुर औऱ नयागांव कटान में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, मछली वन के समीप सिंचाई विभाग के नहर हेड बंधा कार्य, दुबैलबैरा में नंधौर नदी द्वारा हो रहे कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रभात तारा स्कूल काठवास चोरगलिया में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में सूर्या नाला से अत्यधिक जल प्रवाह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जनहानि, वनहानि, भू-क्षरण, भू-कटाव आदि के कारण स्थानीय लोगों को अत्यंत परेशानियां होती हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व रिवेन्यू डिपार्मेंट को संयुक्त रूप से ड्रोन फोटोग्राफी करते हुए सर्वे कराकर राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम इंद्रपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को उनके डिविजन (लालकुआं) में अब तक चालू नहीं हुई योजनाओं और लंबित कार्यों के संबंध में ठेकेदार को तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने के नोटिस देने के निर्देश दिए। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं होता तो संबंधित ठेकेदार की बॉन्ड अवधि को निरस्त करते हुए फिर से कार्य शुरू करने को कार्यवाही की जाए। चोरगलिया कैनाल सिस्टम में आ रही समस्या की जांच और स्थाई समाधान हेतु निरीक्षण के दौरान ईई सिंचाई को एक माह के भीतर कैनाल में आ रही समस्या और उसके समाधान हेतु डीपीआर उपलब्ध कराने की बात कही। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत विकास खंड हल्द्वानी की ग्राम पंचायत नया गांव की 03 और खनवाल कटान की 01 महिला को लखपति दीदी के रूप में सम्मानित किया गया।

नया गांव के ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक रोस्टिंग की जा रही हैं जिससे लोगों के घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे। जिसमें सुबह के समय के समय रोस्टिंग होती हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सितारगंज के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र का रोस्टिंग चार्ट उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही कहा कि सुबह के समय रोस्टिंग के समय में बदलाव किया जाए। जिससे लोग सुबह के दैनिक कार्य को सुगमता से निपटा सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा, सीएमओ डा. भागीरथी जोशी, सीईओ जगमोहन सोनी, ईई लोनीवि अशोक चौधरी, सिंचाई बी सी नैनवाल, जल संस्थान नंद किशोर,डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी चन्दा राज, डीपीओ मुकुल चौधरी, और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

तीन दिन में काम शुरू करे ठेकेदार, अन्यथा निरस्त कर दी जाएगी बांड अवधि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *