केबीसी के नाम पर ठगी करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार।

केबीसी के नाम पर ठगी करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार।
शेयर करे-

पिथोरागढ। कौन बनेगा करोड़पति’ कॉन्टेस्ट के नाम पर 26 लाख रुपए ठगने वाले दो जालसाजों को पिथोरागढ पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों‌ के पीछे भेज दिया है। पकड़े गये आरोपी पति पत्नी है। इस मामले में बीती चार जनवरी 2023 को बेरीनाग बनकोट में रहने वाले राजेन्द्र काकीॅ ने बेरीनाग थाने में तहरीर दी। मामले की जानकारी देते हुए एसपी लोकेश्वरं सिंह ने बताया कि राजेन्द्र के वटशप नंबर पर 20 सितंबर 2022 को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया जिसमें 25 लाख रुपये की लाॅटरी जीतने की बात कही गयी। आरोपी ने खुद को केबीसी कस्टमर मैनेजर राजेश शर्मा बताया और लाॅटरी मैनेजर जसपाल सिंह का नंबर दिया। जसपाल ने 12,100 रुपए टैक्स पे करने और 15 दिन में लॉटरी का पैसा खाते में आने की जानकारी दी।

इसके बाद ठगों ने फोन कर टैक्स और कंपनी के अन्य चार्ज जमा करने के नाम पर धीरे-धीरे 26 लाख की ठगी कर ली. जब राजेंद्र सिंह कार्की को ठगी का एहसास हुआ तो वो सीधे बेरीनाग थाने पहुंचे. जहां उन्होंने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पिथौरागढ़ पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरु की। जिसके बाद पुलिस ने उड़ीसा के ठाकुरपटना के मिर्जा पटना से एसके अफरोज अलीको गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना को अंजाम देने में अफरोज अली की पत्नी अजमेरी खानम ने भी हर कदम में अपने पति का साथ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *