श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू विकासखंड में गुलदारों की आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल है। विकासखंड के सेम मैंदोली गांव के खेत में गुलदार के शावक का शव मिला है। लोग जब सुबह खेतों में काम करने जा रहे थे, तब उन्हें गुलदार के शावक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। आशंका जताई जा रही है कि शाव की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी क्योंकि शरीर पर संघर्ष के निशान दिखाई दे रहे हैं। बता दे कि पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू विकासखंड में इन दिनों गुलदारों का आतंक पसरा हुआ है जिस कारण से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। बीती 3 और 4 फरवरी को गुलदार दो बच्चों को अपना निवाला बनाया था। वहीं विकासखंड के ही सेम मैंदोली गांव में कुछ दिन पूर्व चार गुलदार एक साथ घूमते दिखाई दिए थे।
Chief Editor, Aaj Khabar