रूड़की। जिले के रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आईआईटी की एक छात्रा का शव पंखे से लटका मिला. जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा हैदराबाद की रहने वाली है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
छात्रा के कमरे से कुछ दिनों से दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छात्रावास में संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में छात्रावास का दरवाजा खुलवा कर देखा गया तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस को मौके ये सुसाइड नोट मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शव 4-5 दिन पुराना है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar