“छोटा राजन गैंग का ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसोदिया गिरफ्तार, मुंबई में पत्रकार की हत्या का था आरोपी”

"छोटा राजन गैंग का ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसोदिया गिरफ्तार, मुंबई में पत्रकार की हत्या का था आरोपी"
शेयर करे-

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में दीपक सिसोदिया नामक ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मुंबई के खोजी पत्रकार जेडे की हत्या का आरोपी था। वह पैरोल पर छूटकर अपने घर हल्द्वानी आने के बजाय नेपाल फरार हो गया था। उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा इस कार्रवाई का प्रमुख रूप से संचालन किया गया।

दीपक सिसोदिया को 2011 में मुंबई में हुए पत्रकार जे.डे की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद वह महाराष्ट्र की अमरावती सेन्ट्रल जेल में बंद था। जनवरी 2022 को उसे 45 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन मार्च में उसकी पैरोल की अवधि समाप्त होने पर वे फिर से फरार हो गया।

उत्तराखंड पुलिस ने दीपक सिसोदिया के नेपाल में छिपने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए थे, लेकिन वे फिर भी बच नहीं सका। एसटीएफ टीम ने एक योजना बनाई और भारत-नेपाल बॉर्डर में बनबसा से दीपक सिसोदिया को गिरफ्तार किया।

दीपक सिसोदिया छोटा राजन के गैंग के साथ मिलकर पत्रकार जे.डे की हत्या करने का आरोपी था, और उसके खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में कठिनाईयों का सामना किया और दीपक सिसोदिया को गिरफ्तार करके इस मुकदमे को आगे बढ़ाया।

इस ऑपरेशन में एसटीएफ के कई अधिकारी भी शामिल थे, और उन्होंने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपक सिसोदिया की गिरफ्तारी से उत्तराखंड पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है और इसके द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम(एसटीएफ)-एसटीएफ कुमाऊं यूनिटनिरीक्षक एमपी सिंह उ0नि0 केजी मठपाल अ0उ0नि0 प्रकाश भगत हे0का0 महेन्द्र गिरी हे0का0 किशोर कुमार का0 मोहित वर्मा का0 गुरवंत सिंह।

 

"छोटा राजन गैंग का ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसोदिया गिरफ्तार, मुंबई में पत्रकार की हत्या का था आरोपी"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *