हरिद्वार और देहरादून में आबकारी अनियमितियों पर कड़ी कार्रवाई।
हरिद्वार। हरिद्वार में आबकारी आयुक्त उत्तराखंड एच० सी० सेमवाल के निर्देशानुसार दिनांक 19 नवंबर 2023 को विदेशी मदिरा दुकानों की निगरानी में अनियमितता प्रकट होने पर कड़ी कार्रवाई की गई जिसके चलते 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई मदिरा भी बरामद की गई।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को नोटिस भेज 72 घंटे के अंदर जवाब देने तथा कारण बताने के लिए तलब किया गया। दूसरी तरफ कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक संजय सिंह रावत को अनियमितता में लापरवाही बरतने के लिए उनके पद से हटाया गया।
वहीं एक तरफ जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र में दिनांक 20 नवंबर 2023 को मध्य रात्रि में चंडीगढ़ की 110 पेटी इम्पोर्टेड शराब अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
इस प्रकरण में आगे बढ़ते हुए देवेंद्र गिरी गोस्वामी को सहायक आबकारी आयुक्त मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मण्डल के निलंबन की सूचना शासन को प्रेषित की जा रही है तथा राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून, सरोज पाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन देहरादून, उनके साथ ६ सहायक आबकारी आयुक्तों को पद से हटाया गया। प्रेरणा बिष्ट को आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सिलक्यारा साइट पर ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू।
ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में भग लेंगे पावर लिफ्टर मुकेश पाल, एसएसपी ने दी शुभकामनाएं।
ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में भग लेंगे पावर लिफ्टर मुकेश पाल, एसएसपी ने दी शुभकामनाएं।
Chief Editor, Aaj Khabar