कमेड़ा मार्ग पर मलबा हटाया आवागमन शुरू

कमेड़ा मार्ग पर मलबा हटाया आवागमन शुरू
शेयर करे-

DEHRADUN। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत दी है कि, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही कहा है कि अगर जरूरी हो तभी पहाड़ी इलाकों में सफर करें।
बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा के पास मलबा आने से तड़के बंद हो गया था। यहां हाईवे मलबा आने से आए दिन बंद हो रहा है। जेसीबी ने करीब सात बजे मलबा हटाकर रास्ता दुरुस्त किया।
वहीं, गंगोत्री हाईव तांबाखाणी ओपन टनल और नेताला में मलबा आने से अवरूद्ध था। ज्ञानसू मनेरा पैदल मार्ग पर भी मलबा व बोल्डर आए थे। हालांकि लोग इस मार्ग से जोखिम के बीच मलबे के ऊपर से ही आवाजाही करते रहे।
यमुनोत्री हाईवे भी मलबा और बोल्डर आने से तड़के से बंद था। हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में बारिश के चलते मलबा आया था। करीब नौ बजे मलबा हटाकर रास्ता दुरुस्त किया गया।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 101 मार्ग बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सबसे अधिक 21 मार्ग चमोली जिले में बंद हैं। यहां एक राज्य और 20 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में 11, उत्तरकाशी में नौ, नैनीताल में छह, बागेश्वर में पांच, देहरादून में 15, पिथौरागढ़ 16, चंपावत में दो, ऊधमसिंह नगर में दो और टिहरी जिले में 14 मार्ग बंद हैं।

कमेड़ा मार्ग पर मलबा हटाया आवागमन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *