For latest Dehradun news click here
Dehradun: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने के मामले पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2022 में जब 228 किलो सोना लगाने की खबरें व्यापक रूप से प्रसारित हुई थीं, तब मंदिर समिति या सरकार ने इसका खंडन नहीं किया। आर्य ने पूछा कि यदि सोने की मात्रा गलत थी, तो इसे स्पष्ट क्यों नहीं किया गया। उन्होंने धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सोने के गायब होने की जांच रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं सार्वजनिक की गई है। आर्य ने मंदिर समिति द्वारा जारी रसीदों को लेकर भी शंका जताई और कहा कि सोना लगाने के तीन महीने बाद इसे रिसीव करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने इस मामले को एक बड़ा घोटाला करार देते हुए इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Chief Editor, Aaj Khabar