Dehradun News: उत्तराखंड की एसटीएफ ने भिलाई (दुर्ग), छत्तीसगढ़ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 1.27 करोड़ रुपये के डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत पंजाब निवासी पीड़ित को साइबर ठगी का शिकार बनाया था।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित को मुम्बई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया गया। ठगों ने कहा कि उसके नाम पर अवैध सामग्री जैसे पासपोर्ट और ड्रग्स मिले हैं, जिससे उसे जेल भेजने की धमकी दी गई। डर के मारे पीड़ित ने अपने बैंक खातों से कुल 43 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक 16 जीबी एसडी कार्ड बरामद किया गया है। इस मामले में 45 से अधिक शिकायतें विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि ऐसी धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar