Dehradun News: बीसीए का एक छात्र और उसका साथी शुक्रवार रात को गोरखपुर चौक स्थित एक सराफ की दुकान में लूट के प्रयास में शामिल हुए। आरोपियों ने दुकान बंद कर रही महिला पर खुखरी से वार किया, लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए खुखरी छीन ली।
घटना रात करीब नौ बजे हुई जब सराफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। दोनों युवक अचानक पहुंचे और एक ने महिला पर हमला किया। वहीं, दूसरे युवक ने सराफ पर भी हमला किया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल की अगुवाई में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम सिद्धार्थ मेहरा (वैशाली, गाजियाबाद) और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नू गुरुंग (जोशी मोहल्ला, भगवानपुर, सेलाकुई) हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ एक विश्वविद्यालय से बीसीए कर रहा है और उसके पिता वायुसेना में अधिकारी हैं। वहीं, सानिध्य एक पिज्जा की दुकान में काम करता है। दोनों की गहरी दोस्ती है और महंगे शौक के कारण उन पर भारी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने लूट का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar