Dehradun News: देहरादून से महज ढाई घंटे में दिल्ली पहुंचने का सपना अब साकार होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन अगले 1-2 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे की खासियतें न केवल यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी, बल्कि वन्य जीव संरक्षण के लिए भी कारगर साबित होंगी।
दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। देहरादून की तरफ से अधिकांश काम पूरा हो चुका है, और उत्तराखंड सीमा पर टनल निर्माण जारी है। इस एक्सप्रेसवे का महत्वपूर्ण हिस्सा आशारोड़ी से मोहंड तक का क्षेत्र है, जो जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से गुजरेगा।
14,285 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद नवंबर के अंत में सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के बाद दिसंबर में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 213 किलोमीटर है, और यह देश की तीसरी एलिवेटेड रोड होगी, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद देहरादून से दिल्ली की यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर लगभग ढाई घंटे हो जाएगा। हरिद्वार से दिल्ली का सफर 2 घंटे और ऋषिकेश से सिर्फ 3 घंटे में होगा। विशेष रूप से, इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे हाथी और अन्य वन्य जीव आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
एलिवेटेड रोड का लगभग 12 किलोमीटर हिस्सा जंगलों के बीच से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रियों को उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार होगा। इसके साथ ही, ध्वनि नियंत्रण सेंसर और साउंड बैरियर्स का प्रयोग किया गया है ताकि वन्य जीव विचलित न हों।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगा। चारधाम यात्रा के दौरान होने वाले जाम से राहत पाने के लिए भी यह रोड महत्वपूर्ण होगी।
इस एक्सप्रेसवे में 10 स्थानों पर रुकने, खाने-पीने, शौचालय और ई-चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा होगी। यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए, बल्कि पूरे प्रदेशवासियों के लिए भी लाभकारी साबित होगी।
For Latest Dehradun News Clivk Here
Chief Editor, Aaj Khabar