Dehradun News: परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले

Dehradun News
शेयर करे-

For Latest Dehradun News Click Here

Dehradun News: उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। विभाग के अंतर्गत स्थापित चैकपोस्टों के 14 सचल दलों और 10 इंटरसेप्टर दलों का गठन करते हुए चैकपोस्टों पर तैनात परिवहन कर अधिकारियों को निकटवर्ती सचल दलों और इंटरसेप्टर दलों पर स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश परिवहन आयुक्त की ओर से जारी किए गए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार:
जगदीश चंद्र को जसपुर सचल दल से बागेश्वर इंटरसेप्टर में स्थानांतरित किया गया है।
नन्दन प्रसाद आर्य को जसपुर सचल दल से संभागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी में भेजा गया है।
प्रमोद कर्नाटक को उपसंभागीय परिवहन कार्यालय रूद्रप्रयाग से जसपुर सचल दल में स्थानांतरित किया गया है।
आनन्द प्रकाश गुप्ता को रूद्रपुर से तिमली सचल दल में भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त: परीक्षित भंडारी को भगवानपुर सचल दल से उपसंभागीय कार्यालय उत्तरकाशी में स्थानांतरित किया गया है।
भारत भूषण को चिड़ियापुर से उपसंभागीय परिवहन कार्यालय कर्णप्रयाग में भेजा गया है।
प्रमोद चौधरी को हल्द्वानी इंटरसेप्टर से टनकपुर में स्थानांतरित किया गया है।
मुकुल अग्रवाल को मझोला सचल दल से उपसंभागीय परिवहन कार्यालय टिहरी में भेजा गया है।

अन्य तबादले इस प्रकार हैं: अनिल नेगी को रूड़की से कर्णप्रयाग में स्थानांतरित किया गया है।
मुकेश भारती को गोर्वधनपुर से रूद्रप्रयाग में भेजा गया है।
आशुतोष डिमरी को तिमली से सुतईया में स्थानांतरित किया गया है।
मुकुल मरवाल को काशीपुर से तिमली सचल दल में भेजा गया है।
रविन्द्र पाल को गोवर्धनपुर से मझोला में स्थानांतरित किया गया है।
महावीर सिंह नेगी को कुल्हाल सचल दल से मझोला सचल दल में भेजा गया है।

Dehradun News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *