Dehradun: उत्तराखंड में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। विभाग की ओर से इस साल के पहले चार महीनों में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 954 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, और 26,027 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।
विभागीय सफलता और बढ़ते आंकड़े
आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल शराब तस्करी के मामलों में पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के समान समयावधि के दौरान 782 अभियोग दर्ज हुए थे, जबकि 19,554 बल्क लीटर अवैध मदिरा पकड़ी गई थी। इस वर्ष, अवैध शराब के मामलों में वृद्धि के साथ ही बल्क शराब भी अधिक मात्रा में बरामद की गई है, जो विभाग की सख्ती और अभियान की सफलता को दर्शाता है।
Dehradun में सख्त अभियान
विशेष रूप से देहरादून जनपद में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक अवैध शराब से संबंधित 150 अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 6,135 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कहीं अधिक है। पिछले साल, Dehradun में इसी अवधि के दौरान 96 अभियोग दर्ज हुए थे और 2,263 बल्क लीटर अवैध मदिरा पकड़ी गई थी। इस साल देहरादून में अभियोगों की संख्या में 54 की वृद्धि हुई है और 3,872 बल्क लीटर अधिक अवैध मदिरा बरामद की गई है।
ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग ने ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में भी सख्त कदम उठाए हैं। अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक यहां 31 अभियोग दर्ज किए गए हैं, और 923 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।
विभाग की ओर से ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में 3 सितंबर को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक हुंडई आई-20 गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें दस पेटी माल्टा देशी शराब तस्करी के लिए लाई जा रही थी। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग की प्रतिबद्धता
आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अवैध शराब के मामलों में कमी लाने में सहायता मिलेगी।
विभाग के इस कदम से जहां एक ओर अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिली है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता और सजगता भी दिखाई दे रही है। अवैध शराब के खिलाफ इस अभियान में मिली सफलता से प्रदेश में शराब माफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं, और आबकारी विभाग के इस सख्त कदम की सराहना भी हो रही है।
आबकारी विभाग की इस मुहिम का उद्देश्य प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करना है, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवनशैली प्रदान की जा सके। विभाग का यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा और अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
For more latest news click here
Chief Editor, Aaj Khabar