देहरादून। बकाए का भुगतान नहीं होने पर किसानों का पारा चढ़ गया। गुस्साए किसानों ने मंडी के गेटों पर ताला ठोक दिया और मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। चेतावनी दी कि जब तक बकाए का भुगतान नहीं हो जाता तालाबंदी जारी रहेगा। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसान देहरादून स्थित निरजंनपुर मंडी पहुंच गए और गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि लंबे समय से किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण से उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। गुस्साए किसानों ने मंडी के दोनों गेटों पर ताला ठोक दिया और चेतावनी दी कि जब तक बकाया भुगतान नहीं हो जाता, तब तक तालाबंदी जारी रहेगा। वहीं मंडी में किसानों के प्रदर्शन की वजह से जाम जैसे हालात बन गए।
Chief Editor, Aaj Khabar