बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।
शेयर करे-

हरिद्वार। आज बसंत पंचमी है। बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। मान्यता है कि गंगा में स्नान कर मां सरस्वती की आराधना करने से बुद्धि बल और प्रतिभा बढ़ती है।

बसंत पंचमी पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। ठंड के बावजूद लोगों में बसंत पंचमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बसंत पर्व पर गंगा स्नान का लाभ उठाने के लिए ही हरकी पैड़ी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस पर्व पर गंगा स्नान करने से उनके जीवन के कष्ट दूर होंगे और मां सरस्वती के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *