पुलिस मुख्यालय देहरादून में सम्मान समारोह के दौरान डीजीपी उत्तराखंड ने नैनीताल पुलिस में तैनात कर्मी को किया सम्मानित।
देहरादून। पुलिस मुख्यालय देहरादून के सरदार पटेल भवन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जनपद नैनीताल से आरक्षी अभि0 हेमा ऐठानी जो वर्तमान में सोशल मीडिया एवं सहायक पीआरओ के कार्यो का सम्पादन कर रही हैं। डीजीपी महोदय द्वारा उनके द्वारा विगत वर्षो में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम से सम्मानित किया गया।
इनके द्वारा जनता के मध्य पुलिस की मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा की छवि को उजागर करने, भ्रामक एवं फेक न्यूज को प्रसारित होने से रोकने एवं आम-जनमानस को लगातार जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar