हल्द्वानी। पुलिस उप महानिरीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊ मंडल में तैनात 16 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सबसे ज्यादा तबादाले उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले से किए गए हैं। इन दोनों जिलों से पांच-पांच इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। जबकि बागेश्वर से दो और पिथौरागढ़ से तीन निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया गया है। डीआईजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊ मंडल में 16 निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है। उधम सिंह नगर जिले में तैनात बसंती आर्या को अल्मोड़ा, बिजेंद्र शाह को पिथौरागढ़,जगदीश सिंह देउपा को अल्मोड़ा, प्रकाश सिंह दानू को नैनीताल, सलाउद्दीन को बागेश्वर, नैनीताल में तैनात प्रीतम सिंह को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में तैनाम राजेश यादव को पिथौरागढ़, नासिर हुसन केा पिथौरागढ़, श्वेता दिगारी को बागेश्वर, अजय लाल साह को बागेश्वर, बागेश्वर में तैनात राजेंद्र सिंह रावत को अल्मोड़ा, त्रिलोक राम को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में तैनात निरीक्षक प्रभात कुमार को बागेश्वर, हिमांशु पंत को अल्मोड़ा और मोहन चंद्र पाण्डे को बागेश्वर भेजा गया है। फिलहाल किसी भी निरीक्षक को उधम सिंह नगर जिले में नहीं भेजा गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar