पिथौरागढ़। दिल्ली जा रही रोडवेज बस के चालक-परिचालक से मारपीट की घटना सामने आ रही है। मारपीट के दौरान परिचालक के पास रखी नगदी भी गिर गई। इस मामले में चालक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि मारपीट टिकट बनवाने को लेकर हुई। पिथौरागढ़ से रोडवेज की बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि बस में 35 यात्री सवार थे। इसी दौरान परिचालक से टिकट बनवाने को लेकर कुछ लोग भिड़ गए। बस में काफी देर तक अफरार तफरी का माहौल भी रहा जिस कारण से बस काफी देर तक रूकी रही। मारपीट में चालक को चोट आई है। इस मामले में चालक की ओर से धौलछीना थाने में तहरीर दी गई है। वहीं मामले की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी दी गई है। आरोप है कि परिचालक के बैग में रखी 19 हजार पांच रूपए की नगदी भी इस दौरान गिर गई। मारपीट के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। धौलछीना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar