हल्द्वानी। वनभूलपुरा में दंगा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उपद्रव में शामिल 25 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात तमंचे और 54 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने इन दंगाइयों के पास से वनभूलपुरा थाने से लूटे 99 कारतूस भी बरामद किए हैं। पकडत्रे गए सभी दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार शाम को एसएसपी पीएन मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरूवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में 19 लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि 5 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी के साथ एक मुखानी थाने और नगर निगम के खिलापफ भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी के तहत पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से एक और आरोपी जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है। जिसके खिलाफ 147,148,149,395,323,332,342,353,427,436 आईपीसी एक्ट तथा 3/4 लोक संपत्ति नकुसान निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अज्ञात उपद्रवियों में से 11 लोगों को चिहिन्त कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से मो. निजाम पुत्रा असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमंचा, 8 जिंदा कारतूस, महबूब उपर्फ माकू पुत्रा मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमंचा, 10 जिंदा कारतूस, अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त, मो. नईम पुत्र मो. पफईम निवासी उपरोक्त, शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस, शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक पप्पू का बगीचा, इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त, शानू उर्फ राजा पुत्र मो. याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा, रईस उर्फ बिट्टूू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान मुखानी थाने की ओर से दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मंदिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त, मो. पफरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 5 जिंदा कारतूस, जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 6 जिंदा कारतूस, मो. साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा, मो. तसलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलापफ 147,148,149,307,323,332,353,395,427,435आईपीसी एक्ट तथा 3/4 लोक संपत्ति नकुसान निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं नगर निगम द्वार दर्ज किए गए मुकदमें के तहत अहमद हसन पुत्र मेहंदी हसन, शाहरूख पुत्र महबूब, अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिका का बगीचा बनभूलपुरा, रिहान पुत्र अशपफाक निवासी पानी की टंकी के पास मलिक का बगीचा, जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास बनभूलपुरा, मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नं0-31 इन्द्रानगर बनभूलपुरा, माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ 147,148,149,367,332,353,355, आईपीसी एक्ट तथा 3/4 लोक संपत्ति नकुसान निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया कि दंगे में शामिल और आरोपियों को चिहिन्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar