पूर्व सीएम हरीश रावत का वाहन डिवाईडर से टकरा गया जिसमें वह घायल हो गए। डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं पूर्व सीएम को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बुधवार की सुबह पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। बुधवार को काशीपुर में उनकी पत्रकार वार्ता है। बीती देर रात वह काशीपुर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई जिसमें वह घायल हो गए। वाहन में सवार चालक और गनर भी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया है। बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि रावत को गुम चोट लगी है। जिस कारण से उन्हे सीने में दर्द की शिकायत हो रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar