रुद्रपुर। धर्मपुर गांव में द्वारिका इंक्लेव में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध देशी शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यहां से भारी मात्रा में गुलाब ब्रांड की शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर बरामद हुए हैं। शराब तस्कर लालकुआ निवासी विशाल मंडल मौके से फरार हो गया।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि द्वारिका इंक्लेव में शराब तस्कर विशाल मंडल ने एक कोठी किराए पर ले रखी जहां से शराब का कारोबार हो रहा है। सूचना पर आबकारी टीम मौके पर पहुंची तो विशाल ताला लगा कर भाग खड़ा हुआ। जिस पर आबकारी टीम ने एसओजी को सूचना दी और मकान का ताला तोड़कर देखा तो अंदर शराब का जखीरा बरामद हुआ। यहां शराब के पव्वे गत्तों में मिले। साथ ही बड़े ड्रम खाली बोतलें, ढक्कन, उत्तराखंड सरकार के रैपर बरामद हुए। यह मकान मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति का है, जिन्होंने इसे किराए पर दे रखा है। विशाल पहले भी अवैध शराब में गिरफ्तार हो चुका है। आबकारी टीम को देखते ही मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। उनका कहना था कि कई दिनों से यहां ये गोरखधंधा चल रहा था, गाड़ी अंदर तक जाती थी, और उसमें पेटियां भर कर जाती थी।
Chief Editor, Aaj Khabar